माँ का जन्मदिन ! आज जन्मदिन है उनका,जिनसे हमारा अस्तित्व बना, धर्म , सत्यता के घागों से , हमारा परिवार खिला , जीवन मूल्यों के सिद्धांत, जिन्होंने स्वतः सिखलाए, साहस से हर कठिन दौर, हंस कर पार उन्होंने कराए, स्वाभिमान की शक्ति दी, जीवन के उच्च विचार दिए, चुनौतियों से लड़ने के , उन्होंने हमें प्रकार दिए , प्रेम माधुर्य में हम पले , ना जीवन में संकोच रहा, झूठ अपने घर में हमने , ना कभी देखा ना सुना , लक्ष्मी स्वरूपा बनीं , कभी सरस्वती सा ज्ञान दिया, दुर्गा सा शौर्य दिखलाया कभी, संतोषी का ध्यान धरा, सर ऊँचा कर के जीए हम , फूला हमारा सीना रहा, आनंद की अनुभूति रही, परिश्रम का पसीना रहा, कर्म के सिद्धांतों को हमने, देखा ही नहीं जीया है, माँ की ममता में हमने , निश्चित अमृत पीया है !! माँ श्रीमती सरोज शर्मा को मेरी काव्य भेंट 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 #mother #motherslove #birthday #birthdaywishes #family #familybond #yqfamily #yqbaba