मुझे कर दिखाना है, ऊंचाइयों को आज छूना है। अँधेरों से आज लड़ना है, आज कोशिश को हिम्मत बनाना हैं.. न रोना है, न पीछे हटना है, न छोड़नी है उम्मीद, न छोड़नी है इक आस, बस मुझे कर दिखाना है.. क़ामयाब तो हम है ही बस दुनिया को दिखाना है, आदत नहीं खुद की तारीफ करने की बस यही अब जताना है.. भीड़ से अलग चलना है, सितारों के साथ चमकना है , यही तो मेरी पहचान है बस मुझे कर दिखाना है.. ©Madhyamika मुझे कर दिखाना है, ऊंचाइयों को आज छूना है। अँधेरों से आज लड़ना है, आज कोशिश को हिम्मत बनाना हैं.. न रोना है, न पीछे हटना है, न छोड़नी है उम्मीद, न छोड़नी है इक आस, बस मुझे कर दिखाना है.. क़ामयाब तो हम है ही बस दुनिया को दिखाना है, आदत नहीं खुद की तारीफ करने की बस यही अब जताना है..