ग़ज़ल तू जो चली गई, मेरे पास अब बचा क्या है? तन्हा ज़िन्दगी जीने का अब मजा क्या है? किया था दीदार तुझमें ही वो अक्स-ए-खुदा, मगर था मै गलत तो बता दे यह खुदा क्या है? बेगुनाह होकर भी हूं तैयार भुगतने के लिए, तू तो बस मुझे इतना बता कि यह सजा क्या है? यह सितम-ए-बेवफ़ाई है मेरे वश से बाहर, तुम्हे क्या पता इस जफा का इंतेहा क्या है? तेरे सुरूर-ए-जाम-ए-हुस्न में मदहोश हूं मै, कैसे बताऊं यह गहराई-ए-नशा क्या है? आखिर में डूब ही गई कश्ती-ए-इश्क अपनी मै तो बिखर गया मगर तेरा हुआ नफा क्या है? अब जो मिला ज़ख्म सदा के लिए राही को, या तो मरहम लगा या फिर बता दवा क्या है? #अक्स_ए_खुदा #सितम_ए_बेवफ़ाई #इंतेहा #गहराई_ए_नशा #कश्ती_ए_इश्क़ #मरहम #yqdidi #yqlove