Nojoto: Largest Storytelling Platform

वर्तमान सबका कैद है अब इसी मोबाइल में क्योंकि यह

वर्तमान सबका कैद है अब
इसी मोबाइल में
क्योंकि 
यह भविष्य को दिखाता है
वर्तमान में..

     (अनुशीर्षक में पढ़ें) ★कैदी_वर्तमान★
मोबाइल आधुनिक युग में स्मार्ट फोन
जिसे खरीदने के बाद हम सभी स्मार्ट कहलाते हैं
या नहीं लेकिन यह जरूर है हम खुद को स्मार्ट जरूर मानने लगते हैं।
पहले लोग दुनिया को मुठ्ठी में करने के लिए इस दुनिया से दूर किसी कोने में अकेले रहकर अपने जीवन के न जाने कितने वर्ष लगा देते थे। तब भी कुछ लोग ही दुनिया को मुठ्ठी में कर पाने में सफल होते थे
लेकिन आज पैसों से सब कुछ मुट्ठी में करना आसान हो गया,
और पैसों से ही स्मार्टफोन खरीद कर हर व्यक्ति दुनिया को मुठ्ठी में कर रहा है क्योंकि इस छोटी सी चीज में आज पूरी दुनिया मौजूद है,
बस स्क्रीन को आन करिए और दुनिया को बड़ी आसानी से देख सकते हैं, दुनिया में किसी भी कोने के लोगों से बात कर सकते हैं।
वर्तमान सबका कैद है अब
इसी मोबाइल में
क्योंकि 
यह भविष्य को दिखाता है
वर्तमान में..

     (अनुशीर्षक में पढ़ें) ★कैदी_वर्तमान★
मोबाइल आधुनिक युग में स्मार्ट फोन
जिसे खरीदने के बाद हम सभी स्मार्ट कहलाते हैं
या नहीं लेकिन यह जरूर है हम खुद को स्मार्ट जरूर मानने लगते हैं।
पहले लोग दुनिया को मुठ्ठी में करने के लिए इस दुनिया से दूर किसी कोने में अकेले रहकर अपने जीवन के न जाने कितने वर्ष लगा देते थे। तब भी कुछ लोग ही दुनिया को मुठ्ठी में कर पाने में सफल होते थे
लेकिन आज पैसों से सब कुछ मुट्ठी में करना आसान हो गया,
और पैसों से ही स्मार्टफोन खरीद कर हर व्यक्ति दुनिया को मुठ्ठी में कर रहा है क्योंकि इस छोटी सी चीज में आज पूरी दुनिया मौजूद है,
बस स्क्रीन को आन करिए और दुनिया को बड़ी आसानी से देख सकते हैं, दुनिया में किसी भी कोने के लोगों से बात कर सकते हैं।