Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिस दिन से माली ने बागों में आना जाना छोड़ दिया

जिस दिन से 
माली ने बागों में आना जाना छोड़ दिया

कलियां मुंह बना लेंगी
गर माली ने बतलाना छोड़ दिया

धूप खिलेगी और मायूस लोट जाएगी
गर माली ने बाग लगाना छोड़ दिया

बिन मौसम बारिश नहीं होगी
गर माली ने बागों में गाना छोड़ दिया

सरवर, तालाब सब सूख जाएंगे
गर माली ने किनारों को गले लगाना छोड़ दिया

भंवरे बाग छोड़ देंगे
गर  डाली पर फूलों ने आना छोड़ दिया

सूख जाएंगे दरख़्त सारे
गर माली ने दरख़्तो को सताना छोड़ दिया

भूल जाएंगे मोर रस्ता बाग का
गर माली ने रास्ता बताना छोड़ दिया

©Manish Sarita(माँ )Kumar
  माली और माली की बातें

माली और माली की बातें #Poetry #Flower #फूल #nojotohindi #गार्डन

789 Views