संग संग चल कर चल हम दोनों कातें उजली धूप सूरज के पूले से लेकर नूर के तार उनूप घाम पकड़ लें थोड़ा तकली पर तेज चढ़ा और घुमा कर जोर जोर से आगे की ओर बढ़ा रेशा रेशा हो नूरानी कायनात का रूप संग संग चल कर चल हम दोनों कातें उजली धूप dhoop #hindinama #kavishala