प्यार एक ऐसा शब्द जो दिलों को जोड़ता है और प्यार में इतनी ताकत होती है कि वह सारी दुनिया से सामना करने की हिम्मत रखता है अकेला आज का प्यार कहां है कौन करता है प्यार हीर रांझा की तरह सोनी महिवाल की तरह मिर्जा साहिबा की तरह लैला मजनू की तरह कोई नहीं करता आज है जिस्म से प्यार आज जिस्म प्यारा लगता है सभी को उसका जो अंदर दिल है वह प्यारा नहीं लगता किसी को आप मोहब्बत करते हैं सच्ची करते हैं पर दूसरा शख्स आपसे क्या सच्ची मोहब्बत करता है नहीं नहीं नहीं कर सकता हिम्मत नहीं है उसमें ऐसे लोग प्यार को बदनाम करते हैं और क्या कहूं गाली देने को दिल करता है ऐसे लोगों को अपना स्वार्थ पूरा किया और दूसरे की जिंदगी से खेल लिया क्या यही है प्यार नहीं दोस्त कभी किसी से ऐसा मत करो अपना स्वार्थ पूरा मत करो किसी से खुशियों से मत खेलो सब यही है यही मिलेगा सूत समेत और ब्याज समेत तुझे नहीं तेरे बच्चे आने वाली पीढ़ी वो तेरा पाप धोए ंगी मत खेल किसी से प्यार करना है तो सच्चे दिल से करके देख देवता भी तेरे गुण गाएंगे तेरी जय जयकार होगी एक आम इंसान हम आम इंसान नहीं हमारे दिल में भी एक आत्मा का वास होता है जानते हो या नहीं जानते अरे मूर्ख हो तुम लोग अरे मुहूर्त उसकी लाठी इतनी लंबी है वह बैठे-बैठे जब मारता है उ उस की लाठी बची हुई से कोई उठता नहीं anil jain #NojotoQuote मेरी सोच मेरे विचार मेरी भावना यह सब मेरी है मैं नहीं जानता मैं गलत हूं या सही ही हूं