Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी शायरी में अपनी कहानी ढूंढना मेरे दर्द में तु

मेरी शायरी में अपनी कहानी ढूंढना
 मेरे दर्द में तुम अपनी रवानी ढूंढना

 मैं लिखूंगा मोहब्बतों के कई नगमें
तुम इस में अपनी जवानी ढूंढना।

मुस्कुराता हूं मुस्कुराती है ऐसे दिन कई गुजरे हैं 
तुम भी अपने दिन ऐसे पुराने ढूंढना।

छोटी-छोटी बात पर मेरा इश्क मुस्कुराता है 
तुम भी अपनी इश्क में नादानी ढूंढना।

जो मेरे दुख की सारी बातें बता सके 
तुम लब नहीं मेरी आंखो में पानी ढूंढना।
अनिकेत  पर जैसे वो लड़की मरा करती थी
ऐसे ही तुम यार कोई लड़की दीवानी ढूढना।
#अनिकेत शर्मा

© Aniket Sharma #lovequote
मेरी शायरी में अपनी कहानी ढूंढना
 मेरे दर्द में तुम अपनी रवानी ढूंढना

 मैं लिखूंगा मोहब्बतों के कई नगमें
तुम इस में अपनी जवानी ढूंढना।

मुस्कुराता हूं मुस्कुराती है ऐसे दिन कई गुजरे हैं 
तुम भी अपने दिन ऐसे पुराने ढूंढना।

छोटी-छोटी बात पर मेरा इश्क मुस्कुराता है 
तुम भी अपनी इश्क में नादानी ढूंढना।

जो मेरे दुख की सारी बातें बता सके 
तुम लब नहीं मेरी आंखो में पानी ढूंढना।
अनिकेत  पर जैसे वो लड़की मरा करती थी
ऐसे ही तुम यार कोई लड़की दीवानी ढूढना।
#अनिकेत शर्मा

© Aniket Sharma #lovequote