Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ नज़्म थे हमारे, जो अब पुराने हो गए हैं ! जिंदगी

कुछ नज़्म थे हमारे, जो अब पुराने हो गए हैं !
जिंदगी की हकीकत भी मेरी, लोगों के लिए फ़साने हो गए हैं !!
वक्त कुछ यूँ था की हम रोते भी थे, तो लोगों को हँसी आती थी !
अब तो मुझे अपने आँशुओ को मारे भी, ज़माने हो गए हैं !!!!
 #nazm #fasane #aansu #Parikshit singh
कुछ नज़्म थे हमारे, जो अब पुराने हो गए हैं !
जिंदगी की हकीकत भी मेरी, लोगों के लिए फ़साने हो गए हैं !!
वक्त कुछ यूँ था की हम रोते भी थे, तो लोगों को हँसी आती थी !
अब तो मुझे अपने आँशुओ को मारे भी, ज़माने हो गए हैं !!!!
 #nazm #fasane #aansu #Parikshit singh