चाहता हूं मैं भी सीने से लिपटना आपके शर्म से पीछे खड़ा हूं हां वो अलग बात है चाहता हूं मौज मस्ती साथ में आपके कर नहीं पाता हूं हां वो अलग बात है चाहता हूं मन की बातें बताना आपको बोल पाता हूं नहीं हां वो अलग बात है चाहता हूं मैं करा दूं सैर दुनिया की आपको करवा नहीं पाता हूं हां वो अलग बात है चाहता हूं दूं मां की जगह भी कुछ आपको हो नहीं पाता है मुझसे हां वो अलग बात है चाहता हूं ये बताना है प्यार कितना आपसे बतला नहीं पाता हूं हां वो अलग बात है चाहता हूं हर जनम में मैं पिता आपको हो या फिर ना भी हो हां वो अलग बात है चाहता हूं सारी खुशियां रखदूं क़दमों में आपके इस लायक नहीं हूं अभी हां वो अलग बात है चाहता हूं बन सकूं कुछ इस तरहा आपके चलना ही सीखा हूं अभी तो हां वो अलग बात है चाहता हूं ये जताना फिक्र है मुझे आपकी कैसे कहूं ये सोचता हूं हां वो अलग बात है चाहता हूं किसी तरहा खुद में देखूं आपको खुद को ही देखा नहीं अभी हां वो अलग बात है चाहता हूं रौशन करूं उस दिये से आपको जलाया ही नहीं जिसे अभी हां वो अलग बात है चाहता हूं बचपन मेरा और कंधा वही आपका आ गया है बुढा़पा आपको हां वो अलग बात है #Fathers #Day🤐🤔❤️