देश कभी आपका आखिरी गेंद पर मैच को बदलना ना भूलेगा माही और रैना की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी मैच को जीताने बनती थे जो बागी उनका अपना एक अंदाज था आईपीएल हो या वनडे ,टी20 सा कमाल था उनका एक अलग अंदाज था 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 🏟️हमारे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मैदान पर क़रीब 16 वर्ष बिताने के बाद क्रिकेट से अलविदा ले लिए हैं, और साथ ही दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने क़रीब 15 वर्ष पूरे करने के पश्चात वे भी अलविदा ले लिए..🏏🏆 हर कोई धोनी जी को मैदान पर याद करेंगे, उन्होंने क्रिकेट से देश - विदेश में भारत का परचम लहराया है और सुरेश रैना जी जो कि अपनी बल्लेबाजी से जाने जाते थे उन्होंने भी देश को नई राह पर पहुँचाया ..!! रचना का सार..📖 की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी एवं सुरेश रैना को उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं..😊🙏🏟️🏏🏆 💫Collab with रचना का सार..📖