Nojoto: Largest Storytelling Platform

थोड़ा सा मशहूर थोड़ा बहुत नाम कमाया है, तुझे बनाया ख़

थोड़ा सा मशहूर थोड़ा बहुत नाम कमाया है,
तुझे बनाया ख़ुदा हरदम तू मुझमें समाया है..!

किये वादे सारे अधूरे न छोड़े,
मैंने रिश्तों को सभी दिल से निभाया है..!

बेईमान हैं कुछ अपने ही आस्तीन में छुपे,
मौसम की तरह बदलती ज़ुबाँ से भिगाया है..!

सब्र रखना न रखना बदले की भावना,
मेरे पिता ने मुझे बखूब सिखाया है..!

अनजानी राह पर बेख़ौफ़ रहना,
अँधियारे को प्रकाश मन से दिखाया है..!

न डूबने देंगे हौंसलों को अपने,
न हार कर घुटने टेकेंगे हम..!

वक़्त हालात देख कर छोड़ने वालों को,
अपनी उँगली पर हमने नचाया है..!

ये खेल धन दौलत शान-ओ-शौकत का,
ख़ुदा ने कभी न ख़ुद से रचाया है..!

©SHIVA KANT
  #kitaabein #samaya