मुझे लगता है कि मै एक satellite की तरह हूं जिसने रॉकेट की सहायता से space में अपना orbit तो पा लिया पर उस रॉकेट की अहमियत को ही भूल गया। उसी को पीछे छोड़ आया। बस अपने orbit में गोल गोल अकेला घूमता रहता हूं। दुनिया के काम तो आ रहा हूं पर एक धुरी में फंस गया हूं। सैटेलाइट तो फिर भी एक मशीन है, उसे फर्क नहीं पड़ता। पर एक इंसान प्यार, रिश्ते ओर दोस्ती के बिना ना धुरी पर घूमता हुआ directionless है। ~ संदीप भैया। भैया ऑफ़ दी ईयर संदीप भैया❤️❤️❤️#TvfOriginal #Aspirants #motivation #UPSC #IAS #upscpreparation ©Abhishek Singh #aspirant #lifequite #sayri #alone