Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिन रात निहारा करता हूँ तुझे देख इशारा करता हूँ दि

दिन रात निहारा करता हूँ
तुझे देख इशारा करता हूँ
दिल में झूठी सी आस लिए
कि बोल उठे #तस्वीर_तेरी

नित बाल संवारा करता हूँ
चेहरा भी रोज निखरता हूँ
फरेबी सा ये अहसास लिए
कि बोल उठे #तस्वीर_तेरी

हरेक दर्द छिपाया करता हूँ
मुस्कान लबों पर रखता हूँ
बातिल  इक उल्लास लिए
कि बोल उठे #तस्वीर_तेरी 

ये तस्वीर तेरी निर्जीव सही
तुझसे प्रेम मेरा तो सच्चा है
भगवान भी सुनते पत्थर में
गर इरादा भक्त का पक्का है

बस यही इरादा खास लिए
सपना अपना ये पास लिए
बातें करूँ तुमसे ये आस लिए
कि बोल उठे #तस्वीर_तेरी 

         #चौबेजी तस्वीर तेरी
#चौबेजी #नज़्म #नोजोटो #कविता 
#nojoto #nojotohindi #poem #nojotopoetry #portrait
दिन रात निहारा करता हूँ
तुझे देख इशारा करता हूँ
दिल में झूठी सी आस लिए
कि बोल उठे #तस्वीर_तेरी

नित बाल संवारा करता हूँ
चेहरा भी रोज निखरता हूँ
फरेबी सा ये अहसास लिए
कि बोल उठे #तस्वीर_तेरी

हरेक दर्द छिपाया करता हूँ
मुस्कान लबों पर रखता हूँ
बातिल  इक उल्लास लिए
कि बोल उठे #तस्वीर_तेरी 

ये तस्वीर तेरी निर्जीव सही
तुझसे प्रेम मेरा तो सच्चा है
भगवान भी सुनते पत्थर में
गर इरादा भक्त का पक्का है

बस यही इरादा खास लिए
सपना अपना ये पास लिए
बातें करूँ तुमसे ये आस लिए
कि बोल उठे #तस्वीर_तेरी 

         #चौबेजी तस्वीर तेरी
#चौबेजी #नज़्म #नोजोटो #कविता 
#nojoto #nojotohindi #poem #nojotopoetry #portrait
choubeyjii6354

Choubey_Jii

New Creator