स्कूल से निकलते एक जोड़े को देख एक हमारा भी स्कूल का दिन याद आता है जब तुम्हरी बायें हाथ की छोटी ऊँगली मेरी दायें हाथ की छोटी ऊँगली से छुपके से जा टकराता था लोगो के निगाहों से बचकर जहाँ दो दिल मिल जाया करता था वक़्त के उन हर पन्नों पे एक तेरा ही नाम लिखा था। #NojotoQuote #memories #relationship #rkrahulrajak #divyasharma #schooldays #nojotoquotes #kalakaksh #kavishala