Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक़्त के साये में,घडी के कालचक्र से कोई न बच पाया ह

वक़्त के साये में,घडी के कालचक्र से कोई न बच पाया हैं,
अदम नही तेरा अस्तित्व क़याम की दरकार ले,तूने ही इतिहास रचाया हैं,

जब लिखना ही हैं इतिहास सुनहरे अक्षरों से तो,
कर कुछ ऐसा कर कि सब तेरे नक्शेकदम को निशां बना चल सके,

तेरी तिश्नगी अदीब जन सम सी बना ,ताकि देश का नाम रोशन कर सके,
तू किसी अल्हड़ पत्थर को तराश, बन उसका मुदर्रिस उसका भाग्य सँवार सके,

अमलन तो यह हैं कि तेरे नेक इरादों को बुलंद ऊँचाई तक ले जाना है ,
जब करना हैं कुछ बड़ा तो सोचते क्यों हो?क्यों गहराई के गह्वर में जाना है।




(अदम-शून्य,  क़याम-ठहरना,  तिश्नगी-इच्छा,  अमलन-यथार्थ,   मुदर्रिस-शिक्षक)  8 line collab. Time limited nhi hai🤘💐

kal subha certificate diye jayenge, 

अगर time समाप्त होने के बाद भी आप collab करते हो तो,

 अपनी राह टीम आपको जरूर सम्मानित करेगी ।
Do something new, think big, #apni_rah #sapno_ki_raah topic by #kunalsharma  #YourQuoteAndMine
वक़्त के साये में,घडी के कालचक्र से कोई न बच पाया हैं,
अदम नही तेरा अस्तित्व क़याम की दरकार ले,तूने ही इतिहास रचाया हैं,

जब लिखना ही हैं इतिहास सुनहरे अक्षरों से तो,
कर कुछ ऐसा कर कि सब तेरे नक्शेकदम को निशां बना चल सके,

तेरी तिश्नगी अदीब जन सम सी बना ,ताकि देश का नाम रोशन कर सके,
तू किसी अल्हड़ पत्थर को तराश, बन उसका मुदर्रिस उसका भाग्य सँवार सके,

अमलन तो यह हैं कि तेरे नेक इरादों को बुलंद ऊँचाई तक ले जाना है ,
जब करना हैं कुछ बड़ा तो सोचते क्यों हो?क्यों गहराई के गह्वर में जाना है।




(अदम-शून्य,  क़याम-ठहरना,  तिश्नगी-इच्छा,  अमलन-यथार्थ,   मुदर्रिस-शिक्षक)  8 line collab. Time limited nhi hai🤘💐

kal subha certificate diye jayenge, 

अगर time समाप्त होने के बाद भी आप collab करते हो तो,

 अपनी राह टीम आपको जरूर सम्मानित करेगी ।
Do something new, think big, #apni_rah #sapno_ki_raah topic by #kunalsharma  #YourQuoteAndMine