प्यार की असासा दिल में छुपाने से घुटन बन जाता है, दिल की बात दिलबर से कह देने से सुकून मिल जाता है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "असासा" "asaasaa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है धन, सम्पत्ति, दौलत एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है assets. अब तक आप अपनी रचनाओं में धन, दौलत शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द असासा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- जो असासा ज़िंदगी का उस ने जोड़ा उम्र भर मौत का सैलाब जब आया तो सब कुछ बह गया