Nojoto: Largest Storytelling Platform

अनदेखा कर देना यूं तो, उचित नहीं होता हर दम। मद

 अनदेखा कर देना यूं तो,
 उचित नहीं होता हर दम।
 मदद तुम्हारी कर सकती है,
 दूर कभी किसी के गम।

भटक गया यदि कोई राही,
राह बता सकते हो तुम।
कभी किसी का हाल पूछ,
सद्भाव जता सकते हो तुम।

अहित किसी के हेतु अगर,
वह पूछे कोई दिखा कहीं।
कौन, कहा यूं अंजाना बन,
अनदेखा है उचित वहीं।

कभी तुम्हारी एक नजर से,
सोए अरमा जग जाते।
रूठे थे जो! कभी चिपट कर,
सिसक गले से लग जाते।

©Kalpana Tomar
  अनदेखा कर देना............
#nojohindi 
#nojolife 
#npjotoquotes

अनदेखा कर देना............ #nojohindi #nojolife #npjotoquotes #Poetry

36 Views