बड़े ही प्यार से जब वो छोटी सी बात पर मुस्कुराया। मेरे हाथो ने उसे बाहों में भरने के लिए हाथ बढ़ाया।। हाथो को काबू करते हुए जब मैने अपने दिल को समझाया। शरारती सी मुस्कान के साथ वो मेरे करीब आया।। मेरी धडकनों की तेज़ी ने अपनी रफ़्तार को बढ़ाया। डर सेहेम कर जब मेरी नज़रों ने पलको को झुकाया।। बड़े ही प्यार से उसने अपनी बाहों में भरकर मुझे उस पल को हर पल याद करने को मजबूर करवाया। #nojoto #❣️