न किया करो अक्सर तुम अपनी, तबस्सुम से इस तरह वार हम पर....... मेरी जान अगर लुटाना ही है कुछ, तो बेशुमार लुटा दो प्यार हम पर........ अब तो हमेशा ही रहता है तुम्हारी, मोहब्बत का भूत सवार हम पर......... इन दिनों रहने लगा है मेहरबान, मोहब्बत का सारा बाज़ार हम पर....... ©Poet Maddy न किया करो अक्सर तुम अपनी, तबस्सुम से इस तरह वार हम पर....... #Smile#Attack#Dear#ShowerLove#Ghost#Love#Kinder#Market........