मेरी नवीनतम रचना पेश कर रहा हूं- कहते हो कि अब तुम्हे हम ज़रा भी गवारा नहीं, तुम्हारी जुल्फों को भी मैंने कभी संवारा नहीं । पर ऐसा बोल कर क्या तुम मुझे भुला पाओगे, मेरे इश्क़ के निशानों को भला यूँ छुपा पाओगे । इस बेरुखी की वजह भी तो बता दो तुम मुझे, या राज रखकर इसे मुझे तुम ताउम्र सताओगे । जिन्दगी से अपनी मुझे निकाल रहे हो बेवजह, मगर क्या अपने दिल से भी निकाल पाओगे । ©सौरभ (लखनवी) #love #BreakUp #saperation #Relationship #ishq #Nojoto #प्यार #इश्क़ #lost