दोस्ती और प्यार शब्द में एक चीज समान है, दोनों ही शब्दों का एक अक्षर अधूरा है, या ये कहें कि ये दोनों ही शब्द अपने आप में अधूरे है।। जो हमें ये सिखाता है कि मात्र दोस्ती या प्यार करने से बना, दो लोगो में रिश्ता तब तक सम्पूर्ण नहीं होता जब तक हम उस रिश्ते को भरोसे से ना सींच दे।। इन दो शब्दों का अधूरापन अगर कोई दूर कर सकता है तो वो है सिर्फ और सिर्फ़ भरोसा।। पर बस फर्क इतना है कि इस रिश्ते में बंधे दोनों लोग एक दूसरे के भरोसे के लायक हो, दोनों ही एक दूसरे की मुश्किल परिस्थितियों में सहायक हो, या ये कहें की दोनो एक दूसरे के संपूर्णता पूरक हो।। #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqhindi #dosti #pyar #bhrosa #purak