तकलीफों से घबरा कर वो मुझे विकल्प दे रही थी। या मैं यह शहर छोड़ दूं, या वो मेरा गांव छोड़ दे। या मैं उसे ब्लॉक कर दूं, या वो मुझे ब्लॉक कर दे। © Vibrant_writer फिर मैंने उससे कहा.. तकलीफों से घबराकर फैसले नहीं लिए जाते, सुनो मेरे पास भी दो विकल्प है, या तुम मेरी हो जाओ, या फिर मुझे अपना बना लो। © Vibrant_writer फिर जो उसने माथे को चुम के कस के गले लगाया, वो पल आज भी याद करता हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं... #आखरीमुलाकात #विकल्प तकलीफों से घबरा कर वो मुझे विकल्प दे रही थी। या मैं यह शहर छोड़ दूं, या वो मेरा गांव छोड़ दे। या मैं उसे ब्लॉक कर दूं, या वो मुझे ब्लॉक कर दे। © Vibrant_writer फिर मैंने उससे कहा..