Nojoto: Largest Storytelling Platform

नया वादा आख़िर कैसे नए वादों पर ए'तिबार किया जाए प

नया वादा

आख़िर कैसे नए वादों पर ए'तिबार किया जाए
पुरानी साज़िशों को कैसे दरकिनार किया जाए।

क़ातिल क़त्ल की ताक़ में ज़मानों से सोया नहीं
आख़िर सोए हुओं को कैसे होश्यार किया जाए।

सच दिन-ब-दिन और कमज़ोर बनता जा रहा है
चलो साथ मिलकर झूठ का शिकार किया जाए।

देखों कितनी ऊँची हो गई है दीवारें नफरतों की
चलो ज़हन की ताक़त से इनमें दरार किया जाए।

खुद्दारी की स्याही भर लो अपनी कलम में तुम
चलो अपने सब लफ़्ज़ों को हथियार किया जाए।

जवाँ पीढ़ी ही तो इस मुल्क़ को आगे ले जाएँगी
आओ अच्छी तालीम से इन्हें तैयार किया जाए।


-जॉनी अहमद 'क़ैस' #johnnyahmed #johnnyahmedqais #Nojoto #ghazal #Shayari #poem 

#raindrops
नया वादा

आख़िर कैसे नए वादों पर ए'तिबार किया जाए
पुरानी साज़िशों को कैसे दरकिनार किया जाए।

क़ातिल क़त्ल की ताक़ में ज़मानों से सोया नहीं
आख़िर सोए हुओं को कैसे होश्यार किया जाए।

सच दिन-ब-दिन और कमज़ोर बनता जा रहा है
चलो साथ मिलकर झूठ का शिकार किया जाए।

देखों कितनी ऊँची हो गई है दीवारें नफरतों की
चलो ज़हन की ताक़त से इनमें दरार किया जाए।

खुद्दारी की स्याही भर लो अपनी कलम में तुम
चलो अपने सब लफ़्ज़ों को हथियार किया जाए।

जवाँ पीढ़ी ही तो इस मुल्क़ को आगे ले जाएँगी
आओ अच्छी तालीम से इन्हें तैयार किया जाए।


-जॉनी अहमद 'क़ैस' #johnnyahmed #johnnyahmedqais #Nojoto #ghazal #Shayari #poem 

#raindrops