Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेक़रार हैं मेरा दिल , साँसो में इंतज़ार आपका हैं



बेक़रार हैं मेरा दिल , साँसो में इंतज़ार आपका हैं
नज़रों से मिली नज़रे , होंठों पर इज़हार आपका हैं

देखते हैं हम चाँद को आपकी यादों मे
गुज़ारते हैं हम तन्हा रातें आपकी फरियादों में

उसमें नज़र आता दीदार आपका हैं

मासूमियत से भरा चेहरा , सीने में एक तूफ़ान झलकता हैं
सुना हैं जो करता हैं इश्क़ सच्चे मन से , वोह हर पल जलता हैं

जला दो हमको भी आज अपने हुस्न की आग में
प्यार पाने के हर इंसान रोज़ाना अपने घर से निकलता हैं 

आज से हम हुए आपके , हमारा सारा संसार आपका हैं

तू पहने मुझे जिस्म पे , मैं तेरी रूह का लिबास बन जाऊं
तुझे बना कर समुंदर खुद तेरे दिल की प्यास बन जाऊं

तू सजदा करे हर रोज़ अपने ख़ुदा से हमारी मोहब्बत का 
मैं समा कर तेरी धड़कन में , तेरे होंठों की अरदास बन जाऊं

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

©Sethi Ji
  🩷💘 इश्क़ की आदत , मेहबूब की चाहत 💘🩷

तेरी इबादत आज कल
खुद की नूर लगती हैं ।।

तेरी याद हर पल हमको
इश्क़ करने पर मजबूर करती हैं ।।
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator
streak icon15

🩷💘 इश्क़ की आदत , मेहबूब की चाहत 💘🩷 तेरी इबादत आज कल खुद की नूर लगती हैं ।। तेरी याद हर पल हमको इश्क़ करने पर मजबूर करती हैं ।। #Zindagi #Trending #कहानी #ishq #प्यार #कविता #intezaar #nojotowriters #nojotoshayari #29Sept #Sethiji

2,313 Views