आज की जीवनशैली लक्ष्मी-प्रवृत्त है। सारे अनर्थ चरम पर हैं। सरस्वती का उपयोग ही, प्रकाश के स्थान पर- अर्थ प्राप्त करना ही रह गया है। साधुओं के परित्राण की, जरूरत बढ़ती जा रही है। आज जो कुछ विश्व में हो रहा है, उसको इसी दृष्टि से देखना चाहिए। विज्ञान की और राजनीति की, भाषा कुछ भी हो, रंग तो मूल में, प्रकृति ही दिखा रही है। कैप्शन में लिखा ज्ञान अतिरिक्त है। जिसका लिखी गई रचना से कोई संबंध नहीं है। यहाँ पर उल्लिखित "एक अन्य सरस्वती" शब्द का संबंध किसी भी दृष्टिकोण से त्रिवेणी संगम या अन्य तथ्यों से नहीं है। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 वैदिक धर्म में सरस्वती नदी का महत्व गंगा नदी से भी बहुत अधिक है। वेदों में सरस्वती नदी को सर्वपुरातन नदी बताया गया है। आशा करता हूँ कि भाव आप सभी तक पहुंच गया होगा। 🙏 #tashuchauhan #yqdidi #yqhindi #हिंदी_साहित्य #कविता #नादान_परिंदा #पुनरुत्थान #YourQuoteAndMine Collaborating with Nitish Chauhan..... सा :