एक दिवाली ऐसी भी - जिसमे कोई दरकार ना हो,, बिन मांगे सब मिल जाए-प्यार का हक बेकार ना हो। ना समझी में ना जाने कितने ही गम मिल जाते हैं,, कुछ मुझ जैसे शायर भी - दीवाने बन जाते है,, लेकिन दीवानों के जैसा कोई हद से पार ना हो, बिन मांगे सब मिल जाए-प्यार का हक बेकार ना हो,, एक दिवाली ऐसी भी।। रौशनी के साथ भी कोई रिश्ता मेरा पुराना है,, तुम भी जोड़ लो नाता कहता ये शायरदीवाना हैं,, है चिराग की लौ में खुशियां-जिसमे कोई विकार न हो, बिन मांगे सब मिल जाए-प्यार का हक बेकार न हो,, एक दिवाली ऐसी भी।। #JE JSV Solan❤️❤️ #शायरदीवाना❤️❤️ ©Piyush Bansal (Shayardeewana)😊 Ek diwali ESI bhi... #Shayardeewana❤️❤️ #Diwali