ये जो गुज़रता हुआ साल है ना , बहुत कुछ सिखा गया, जिन्हें गुरूर था खुदा होने का, उन्हें आईना दिखा गया !! ये जो आने वाला साल हैं ना, वो भी रंग कई दिखाएगा, गुमान हैं जिन्हें उड़ान पे अपनी, उन्हें जमीन पे ले आयेगा !! नव वर्ष की शुभकामनाएं!! 😊 #अनकहेअल्फ़ाज़ #yqdidi #yqdiary #yqnewyear #yqhindiquotes #yqhindipoetry