तगाफ़ुल बन गई है जिंदगी अब तो साँसों का कर्ज़ जान ले रहा है शतरंज सायों का मुकम्मल मुझ से मेरी पहचान ले रहा है एहसास रौंद डाले अब अब वज़ूद की बारी है मुन्तज़ीर सी आँखों में मगर अब भी तिलिस्म तारी है जी नहीं रहा मगर ज़िन्दगी जारी है #ज़िन्दगी_जारी_है #kavishala #hindinama #tassavuf #mikyupikyu #meethashona #na_shona_ke_pairhan_na_meetha_ke_pair #ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर