White ए बारिश तू थम जरा मुझे अपने घर जाना है रात को नींद के बाद कल फिर काम पे जाना है यूं राह चलते मत बरसना बरस गए तो मुझे भीग जाना है बरसियो मेरे घर पहुंचने के बाद क्योंकि तुझे भी तो पानी की व्यवस्था कर जाना है इच्छाएं बहुत है भीग जाऊ तुझ से में पर ये कमबख्त शरीर भी संभालना है जैसे तुझपे टिकी है जरूरतें हमारी उसी तरह मुझे मेरे घर रोटी पहुंचना है ©Ankit Rathi #love_shayari #बारिश #majburi #iccha #rain #Necessity #rathiwritez हिंदी शायरी