Nojoto: Largest Storytelling Platform

महिमा तुम्हारी है सबसे निराली, तू हीं तो पहचान हमा

महिमा तुम्हारी है सबसे निराली,
तू हीं तो पहचान हमारी ।
मंगलमूर्ति तू हीं विधाता,
पहले तेरा नाम है आता ॥
मुझको खुद में समा ले,
अपना मुझको बना ले ॥
आदि तुम्हीं और अंत तुम्हीं हो,
तुझसे हीं दुनियाँ चली रे ॥
हँसते-हँसाते हो पालन कर्ता ,
देवों के देवा हो बप्पा हमारे,
देवों के देवा हो बप्पा हमारे ॥ 🤗🙏 #ganpati#song#vishwajeet
महिमा तुम्हारी है सबसे निराली,
तू हीं तो पहचान हमारी ।
मंगलमूर्ति तू हीं विधाता,
पहले तेरा नाम है आता ॥
मुझको खुद में समा ले,
अपना मुझको बना ले ॥
आदि तुम्हीं और अंत तुम्हीं हो,
तुझसे हीं दुनियाँ चली रे ॥
हँसते-हँसाते हो पालन कर्ता ,
देवों के देवा हो बप्पा हमारे,
देवों के देवा हो बप्पा हमारे ॥ 🤗🙏 #ganpati#song#vishwajeet