एक खत,.......... जब भी तुझसे होती है मेरी बात और भी खूबसूरत हो जाती है, ये सर्द हवाओं वाली रात । फिलहाल तो हमारे बीच है मीलों की दूरी । यकीन है मुझे , एक दिन ज़रूर, हमारी पहली ना होकर भी पहली मुलाकात होगी पूरी । खयाल रखा करो अपना, क्यूंकि जान है तू मेरी। पहले मिलकर पूरा करते हैं अपना सपना, फिर हमेशा साथ रहकर करेंगे अपनी बातें पूरी जो हर बार रह जाती हैं अधूरी । #खयाल_रखा_करो --by Nainika Jagat #khat..... to my .......