चुभन रिश्तों की बढ़ा देती है दिलों में दूरियाँ मिठास की जगह खटास आ जाता करेले नीम की जैसे कड़वा लगने लगता पल पल दिल को छलनी करता रहता फिर ऐसा होता विश्वास कम हो जाता खुद ही घुट घुट कर तिल तिल रोज़ मरता रहता ♥️ Challenge-868 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।