हमने हर दर्द झेला, तुम्हे खुशी देने के लिए, हर हदे पार की ,तुम्हे अपना बनाने के लिए, तुमने आसानी से कह दिया हम नहीं बदलेंगे, ये सोचा भी नहीं क्या गुज़रे गी इस दिल पर, जो धड़कता है तुम्हे पाने के लिए । सुना था पूरी कायनात जुड़ जाती है दो प्रेमी को मिलने के लिए, पर लगता है यह सिर्फ तसल्ली है दिल को समझना के लिए, एक दूसरे को समझना सबसे ज़रूरी है, दिल को मिलने के लिए । खुद को थोड़ा सा बदल दो एक दूसरे का साथ निभाने के लिए, प्यार तभी करना जब खुद को दूसरे के ढाचे में ढाल सको, पूरा वक्त नहीं पर थोड़ा सा उसके लिए निकल सके । रिश्ते तो बहुत बन जाएंगे ज़िन्दगी में निभाने के लिए, पर इसे रिश्ते कभी नई खोना जो जीता है तुम्हे जितने के लिए। तुम्ही ने सिखाया बेपनाह प्यार करना, तुम्ही से सीखा है दिल तोड़ना और दर्द देना, गैरों से हम गीला शिकवा करे केसे , जब अपनों ने ही हमें मात दिखाई है। ज़िन्दगी में प्यार होना बेहद ज़रूरी सा है, पर जिसे प्यार में विश्वास नहीं वह एक कमी सा है, अगर इतने सालो में हम एक दूसरे को समझ पाते, तोह शायद ज़िन्दगी अपनी ओर अच्छे से गुझार पाते? @Ishitaaurzindagi #ishitaaurzindagi #ishitashah #landscapephotography #lifequotes #lifelesson #writersquote #writesofinstagram #instagramwriters #shayariquotes #poems #writersquotes #amateurwriter #loveislife #freelancer #aspiringwriter #contentwriting #creativewriting #writinglife #storytelling #writingcommunity