अक्सर हम यह सोचकर शर्मिंदगी महसूस करते हैं कि हमारे पिता कोई छोटा काम करते हैं और हम यह किसी से नहीं बतायेंगे लेकिन हम यह नही सोचते कि हमको कुछ बड़ा कर दिखाने के लिए हमारे पिता वो छोटा काम करके के ही खुश हैं।। जब वो हमें भविष्य में गर्व महसूस करवाना चाहते हैं तो हम उनपर अभी शर्मिंदगी महज कियू करे??, सुविचार( एक बार सोचिये)👍