Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये दौलत ये शोहरत ये नाम ये पैसा इन सबका क्या करना

ये दौलत ये शोहरत ये नाम ये पैसा 
इन सबका क्या करना है,
इंसान हो इंसानियत से जी लो
इन सबको छोड़ कर आज 
नही तो कल मरना है।
जो गुरूर तूने दिलो दिमाग में पाल रखा है,
तू सोचता है तेरा कोई क्या बिगाड़ेगा,
पर एक बात याद रख 
तेरी हरकतों को खुदा ने देखा है ।
***
Satish Kaushal

©Satish Kaushal #लिखो कुछ ऐसा,की कोई भी सोचने पर मजबूर हो जाए,
गलत का परिणाम बुरा होता है
सोच कर ही दूर हो जाए।
ये दौलत ये शोहरत ये नाम ये पैसा 
इन सबका क्या करना है,
इंसान हो इंसानियत से जी लो
इन सबको छोड़ कर आज 
नही तो कल मरना है।
जो गुरूर तूने दिलो दिमाग में पाल रखा है,
तू सोचता है तेरा कोई क्या बिगाड़ेगा,
पर एक बात याद रख 
तेरी हरकतों को खुदा ने देखा है ।
***
Satish Kaushal

©Satish Kaushal #लिखो कुछ ऐसा,की कोई भी सोचने पर मजबूर हो जाए,
गलत का परिणाम बुरा होता है
सोच कर ही दूर हो जाए।