#OpenPoetry वो घूम-फिर कर मेरे पास आयेगा जरूर दुनिया गोल हैं इसका सबूत लायेगा जरूर मेरे जितनी चाहत दे नहीं सकता कोई उसे वो इस बात को साबित करने आयेगा जरूर बिछड़न का मौसम अभी-अभी ही निकला हैं मिलन का मौसम हां दूर हैं पर आयेगा जरूर कैसे बताये ? कि उससे कितनी मोहब्बत करते हैं हम अगर वो रोया तो आंसू मेरी आँख से भी आयेगा जरूर जरूरी नहीं कि हम उसका इन्तजार ही करते रहेगे ये आशिक उसकी तलाश में निकल जायेगा जरूर © आंजनेय अंजुल वो आयेगा जरूर #आंजनेय_अंजुल #OpenPoetryChallenge #OpenPoetry #NojotoNews #NojotoHindi