इश्क़ दा तोहफा मन के कोरे #कागज़ पर वो अरमानों की #तसवीर सजाते हैं #मन को खुशियों से भर कर सूनी आँखों में #आँसू दे जाते हैं दिल के सूने #आँगन में आशाओं के #फूल खिलाते हैं #बंद पड़े साजों को वो सुमधुर #गीत नया दे जाते हैं #दिल की अँधेरी दुनिया में एक #चिराग़ नया जलाते हैं #प्यार की बारिश करके वो #इन्द्रधनुष सा रंग दे जाते हैं ©Lotus banana (Arvind kela) #dilkibaat