Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये दिल खुद से ही हारा है गुस्ताख़ ये दिल, कोई नही

ये दिल

खुद से ही हारा है गुस्ताख़ ये दिल,
कोई नहीं मिटा सकता हाथ ये दिल,
मेरे अहसास, मेरे ख़यालात ये दिल,

महसूस करू मैं तुमको रूह  से ऐ दिल,
हमेशा मुझसे जीता सवालात ये दिल,
मेरे अश्क, मेरे गमगीन साथ ये दिल,

छीन लेता है कभी मुझको ये दिल,
उम्र भर चलता है अहसास ये दिल,
मेरी बीती ज़िंदगी, काली रात ये दिल,
 
मुझको आवाज़ देता लम्हा साथ ये दिल, 
खोकर खोकर जीता हूँ हर घात ये दिल,
मेरी बेबसी, मेरी उम्र निकलती हाथ ये दिल,
पढ़ते रहिये आपका अपना दोस्त।।।।

©Tanha Shayar hu Yash
  #Affection #tanhashayarhu #Shayar #tanhashayri #urdu #Hindi #Shayari