तू आए तो रौशन है मेरी दुनियाँ ढल जाने दो सूरज को अब ! तू आए तो खिल गया चेहरा मुर्झा जाने दो फूलों को अब ! तू आए तो मिल गई खुशियाँ मिट जाने दो फांसलो को अब ! तू आए तो मिल गया ख़ुदा भूल जाने दो जहां को अब ! तू आए तो आ गया बाहर झड़ जाने दो पतझड़ को अब! तू आए तो रौशन है मेरी दुनियाँ ढल जाने दो सूरज को अब ! - Ram N Mandal #मेरी_दुनियाँ #Couple