बीते कुछ दिनों से, नाटक जारी है, कहते कुछ नही, मग़र मोहोब्बत जारी है, बैठे है बेताब, मग़र नाराज़गी जारी है, देखना चाहते है, मग़र नज़रे चुराना जारी है, चोरा-चोरी से ही सही, ताना मारना जारी है, झुकना चाहते नही, स्वयं पर गरूर जारी है, पहले तुम पहले तुम, नशा यही जारी है, बीते कुछ दिनों से नाटक जारी है।। #नाटक #दिन #जारी_है #नाराज़गी #yqdidi #yqbaba #pchawla16 #yqpowrimo