दिल ने चाहा उन्हें इस तरह, कि चाहत भी गुमशुदा हो गयी । हमनें साँसों में बसा लिया उन्हें, और वो हममें फ़ना हो गयीं ।। दूर हैं अभी हम दोनों मगर, दरिया-ए-इश्क़ में मुलाक़ात करते हैं । सहते हैं दिन रात दर्द-ए-जिगर, मिलने की ख़्वाहिश में जीते मरते हैं ।। शायरी इसे ही कहते हैं क्या.. अपने आप लिखा गया, पता ही नहीं चला.. एक मधुमय प्रवाह में.. Much Love.. 😍🙏😍 #दिलने #yqdidi #collab #alokstates