एक कदम तो आगे तो बढ़ो बात मन में चलने की तो करो, निराशा का सूरज खुद ही ढल जाएगा, आगे बढ़ने का रास्ता अपने आप बन जाएगा। नित्य रोज़ अशुभ घटित होता है तो क्या? साथ तेरे कोई नही निकट तो क्या? एक ज़रा सी सीढ़ी चढ़ो, ज़माना ख़ुद तेरी तरफ़ झुक जाएगा, आगे बढ़ने का रास्ता अपने आप बन जाएगा। पीढ़ा अपनी सबको बड़ी लगती है, बदल जाएगा ये मंज़र भी, वक्त सुहाना भी आने वाला है, जो अब है दूर वो भी पास आ जाएगा, आगे बढ़ने का रास्ता अपने आप बन जाएगा। रात कितनी भी काली क्यों न हो, रख इस बात को मन में तू पार सब कर जाएगा, आगे बढ़ने का रास्ता अपने आप बन जाएगा, आगे बढ़ने का रास्ता अपने आप बन जाएगा।। #किरदार #कहानी #कहानीचलतीरहतीहै #कहानीसोरहीहै #उम्मीद #hope #inpirations #motivation