Nojoto: Largest Storytelling Platform

White रात रोशन थी यूं ही भला.......2 हम कर रहे दी

White रात रोशन थी यूं ही भला.......2
 हम कर रहे दीदार तेरा!
कुछ ने कहा ये चांद है, कुछ ने कहा चेहरा तेरा!
हम भी वही मौजूद थे, हमसे भी ये पूछा गया........2
हम हँस दिए,बस ये कहा......2
चांद तो है आईना तेरा!
हर शख्स तेरा नाम ले, हर शख्स दीवाना तेरा !
तू नूर है पर्दा भी है, अच्छा लगा ये चर्चा तेरा!
समंदर पर बिखरी चांद की रोशनी, करती होगी सारे जहां को रोशन.......2
पर तुम्हारी बस इक मुस्कान और मेरे जीवन में सारा रंग भर जाता है!
सुना है ये चांद भी मुझसे,थोड़ा ज्यादा ही जलता है.......
क्यूकि वो भी तो छुप छुप कर बस तुम्हीं पर मरता है...!

©duggu
  #Moon #Poetry_month #chand #aaina #tum #love #pain #SAD #Shayari #Poetry
gforgenius8259

duggu

New Creator