Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जिन्दगी हमें सताती है बहुत , याद तेरी हमको आती

ये जिन्दगी हमें सताती है बहुत ,
याद तेरी हमको आती है बहुत!

हमको मुस्काराए अर्सा है हो चला,
यादें तेरी साथ निभाती हैं बहुत!

मोहब्बत है कोई मयखाना तो नही,
आंखो में नशा बन उतर आती है बहुत!

इश्क का सफर मुकम्मल नहीं होता,
इसमें राहें तेढ़ी-मेढ़ी आती है बहुत!

निभाते जो साथ तो शिकायत नही होती,
आग सीने में बेवफाई लगाती है बहुत!

तुम तो हो बेवफाई के जाने-माने खिलाड़ी,
पर हमारी आंखो को ये रुलाती है बहुत!

याद ना करना हमें तुम अब कभी जाना,
ये दर्द-ए-बेवफाई हमें भाती है बहुत!

               ----#योगिनी जौनपुरी #Nojoto #nojotonews #just chill#love #blind 

#newplace
ये जिन्दगी हमें सताती है बहुत ,
याद तेरी हमको आती है बहुत!

हमको मुस्काराए अर्सा है हो चला,
यादें तेरी साथ निभाती हैं बहुत!

मोहब्बत है कोई मयखाना तो नही,
आंखो में नशा बन उतर आती है बहुत!

इश्क का सफर मुकम्मल नहीं होता,
इसमें राहें तेढ़ी-मेढ़ी आती है बहुत!

निभाते जो साथ तो शिकायत नही होती,
आग सीने में बेवफाई लगाती है बहुत!

तुम तो हो बेवफाई के जाने-माने खिलाड़ी,
पर हमारी आंखो को ये रुलाती है बहुत!

याद ना करना हमें तुम अब कभी जाना,
ये दर्द-ए-बेवफाई हमें भाती है बहुत!

               ----#योगिनी जौनपुरी #Nojoto #nojotonews #just chill#love #blind 

#newplace