Nojoto: Largest Storytelling Platform

बारिशे पसंद है मुझे पर तुम बिन ये बारिश मुझे अ

बारिशे पसंद है मुझे
  पर तुम बिन
  ये बारिश मुझे अच्छी नहीं लगती
  बूंदों से लिपटकर आती हवा के झोंके
  मुझे तेरी याद दिलाती है
          रिमझिम रिमझिम बारिशों का बरसना
          लगता है जैसे तुम बिन पायलों का शोर
          गड़गड़ाहट की आवाज से बादलों का गरजना
          मानो दिल की धड़कने का हो शोर
          अचानक बिजली का चमकना 
          तो जैसे पिछली यादों की कोई आईना हो..
                     उफ्फ ये कैसा शोर है....
                     जो दिलो को चुभती है़..... 
 तेरे संग बीते हर लम्हे ऐ- एहसास
सीने में आग की तरह दहकती है
भीग रहा हूं तेरी यादों के साथ
                      इस बारिश में.........
अगर-चे मिले मेरी रूह को सुकून
तो बह जाने दूं वो यादे ऐ-एहसास
                      इस बारिश में.........
                     बारिशे पसंद है मुझे
                     पर तुम बिन .......!!
                    
                             Satyam tum bin ye baarish.....
बारिशे पसंद है मुझे
  पर तुम बिन
  ये बारिश मुझे अच्छी नहीं लगती
  बूंदों से लिपटकर आती हवा के झोंके
  मुझे तेरी याद दिलाती है
          रिमझिम रिमझिम बारिशों का बरसना
          लगता है जैसे तुम बिन पायलों का शोर
          गड़गड़ाहट की आवाज से बादलों का गरजना
          मानो दिल की धड़कने का हो शोर
          अचानक बिजली का चमकना 
          तो जैसे पिछली यादों की कोई आईना हो..
                     उफ्फ ये कैसा शोर है....
                     जो दिलो को चुभती है़..... 
 तेरे संग बीते हर लम्हे ऐ- एहसास
सीने में आग की तरह दहकती है
भीग रहा हूं तेरी यादों के साथ
                      इस बारिश में.........
अगर-चे मिले मेरी रूह को सुकून
तो बह जाने दूं वो यादे ऐ-एहसास
                      इस बारिश में.........
                     बारिशे पसंद है मुझे
                     पर तुम बिन .......!!
                    
                             Satyam tum bin ye baarish.....