मुस्कान का कोई मोल नहीं होता, सच कहा है यारो मुस्कान का कोई मोल नही होता है जो अपना गम दिखा कर मायूसी में रहता है , वो कभी सुखी नही रह सकता ऐसा इंसान दुख में भी रोता है और सुख में भी रोता है पर सदा खुश रहने वाला हर हाल में खुश रहता है सच में यारो मुस्कान का कोई मोल नही होता है #ValueOfSmile#खुशी#NozotoQuatation : Be Happy