हिंदी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!!
हिंदी दिवस का महत्व – हिंदी दिवस के अलावा शायद ही दुनिया की किसी भाषा को लेकर ऐसा कोई दिवस मनाया जाता हो। भारत में 14 सितंबर को हिंदी को लेकर तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सरकार खासतौर पर इस दिन कई कार्यक्रम आयोजित करवाती है। सरकारी संस्थानों में 15 दिनों के हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जाता है। जिनमें कर्मचारियों के बीच हिंदी में निबंध, वाद-विवाद, भाषण, कविता इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। इसके अलावा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हिंदी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान करते हैं। कई श्रेणियों में राजभाषा पुरस्कार का वितरण किया जाता है। हिंदी को राजभाषा से राष्ट्रभाषा बनाने के लिए पहले उसे जनभाषा बनना होगा। इसके लिए इसके इस्तेमाल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने की जरूरत है।