Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो हम भी आज अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं , हाँ ये

चलो हम भी आज अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं ,
हाँ ये सच है ,हम आपसे बेइंतिहा प्यार करते हैं ,

पर थामना हो गर हाथ ,तो सोच समझ के थामना ,
क्योंकि इश्क़ को हम इश्क़ नहीं सज़दा कहते हैं ,

जी हाँ एक बार दिल टूट चुका है मेरा ,
इसलिए मौसमी मोहब्बत से बहुत डरते हैं ,

बस तुम साथ मत छोड़ना बीच भँवर में ,
बाकी लहरों से टकराने का हम वादा करते हैं । #propose day special ,#Valentine's day
चलो हम भी आज अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं ,
हाँ ये सच है ,हम आपसे बेइंतिहा प्यार करते हैं ,

पर थामना हो गर हाथ ,तो सोच समझ के थामना ,
क्योंकि इश्क़ को हम इश्क़ नहीं सज़दा कहते हैं ,

जी हाँ एक बार दिल टूट चुका है मेरा ,
इसलिए मौसमी मोहब्बत से बहुत डरते हैं ,

बस तुम साथ मत छोड़ना बीच भँवर में ,
बाकी लहरों से टकराने का हम वादा करते हैं । #propose day special ,#Valentine's day