ख़ामोश इश्क़ किया हमने, उसके बाद क्या जिया हमने..! देख देख कर दूर से उनको, ज़हर का प्याला पिया हमने..! इश्क़ की राह में पड़े हैं देखो, मजबूरी का शामियाना सिया हमने..! मोहब्बत का सबब ऐसा मिला है, नाम वफ़ा का न फिर लिया हमने..! नगरी बसाई जो दिल की जमीं पे, जन्मों का प्यार दिया हमने..! ©SHIVA KANT #bornfire #khamoshishq